भोपाल। एलएन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट ने रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई है। यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर संपर्क कर छात्र ने आरोप लगाया है कि सीनियर्स उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। भद्दे कमेंट्स करते हैं और हॉस्टल के बाहर पिटाई भी करते हैं।
उसने 8 सीनियर्स के नाम भी दर्ज कराए हैं। यूजीसी के हेल्प सेंटर द्वारा शिकायत प्रबंधन और स्थानीय पुलिस को भेज दी है। एलएन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एनके थापक का कहना है कि अब तक रैगिंग का काेई मामला सामने नहीं आया है। शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी